श्रीनगर से बाहर भेजे गए
वायुसेना से जुड़े सूत्रों की माने तो अधिकारियों ने अभिनंदन को श्रीनगर से बाहर तैनात करने के ऑर्डर दिए थे। फिलहाल, उन्हें एक पीस स्टेशन भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि विंग कमांडर अभिनंदन फिर से लड़ाकू विमान उड़ाते नजर आ सकते हैं। वायुसेना के दो अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक विंग कमांडर को दोबारा विमान उड़ाने के लिए बेंगलूरु के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसीन ( IAM ) से अनुमति लेनी होगी।
मई के अंत तक लौटने की उम्मीद
बताया ये भी जा रहा है कि आगामी हफ्तों में 35 वर्षीय कमांडर के कई टेस्ट कराए जाएंगे। वायुसेना के एक अधिकारी का कहना है कि, ‘विंग कमांडर अभिनंदन जैसे मामलों में आमतौर पर विशेषज्ञ पायलट को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी देने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं। यह आकलन 12 हफ्तों तक किया जाता है। इसी तरह अभिनंदन के बारे में भी हमें मई के अंत तक साफ पता चल जाएगा। अगर विंग अभिनंदन का स्वास्थ्य और वापस लौटने की इच्छा देखा जाए तो उम्मीद है कि वह जल्द ही कॉकपिट में नजर आएंगे।
घर में घुसकर नाबालिग के साथ की जबरदस्ती, विरोध करने पर डाल दिया एसिड
मिल सकता है अवार्ड
आपको याद दिला दें कि बीते 27 फरवरी को अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। यह कारनामा ऐतिहासिक था क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब F-16 को Mig-21 Bison ने गिराया हो। दरअसल दोनों की जनरेशन में काफी अंतर है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक कारनामे के लिए अभिनंदन को वीर चक्र से भी सम्मानित किया जा सकता है। यह तीसरा सबसे बड़ा गैलेंट्री अवॉर्ड है।