विविध भारत

वायुसेना की सिफारिश, अदम्य साहस के लिए विंग कमांडर अभिनंदन को मिले वीर चक्र

फिर चर्चा में आएं विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
वायुसेना ने वीर चक्र के लिए भेजी सिफारिश
पाक में घुसकर अभिनंदन ने मार गिराया था पाक विमान

Apr 20, 2019 / 10:09 pm

Chandra Prakash

वायुसेना की सिफारिश, अदम्य साहस के लिए विंग कमांडर अभिनंदन को मिले वीर चक्र

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के जाबांज और पाक की नाक में दम करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ( Wing Commander Abhinandan) को वीर चक्र सम्मान ( Vir Chakra ) देने की सिफारिश हुई है। वायुसेना ने Mig-21 Bison से पाकिस्तानी F-16 को मार गिराने के लिए अदम्य साहस का परिचय देने के लिए वीरता पुरस्कार की सिफारिश हुई है।

पीएम नरेंद्र मोदी भी लड़ेंगे दो लोकसभा सीट से चुनाव! मुकुल रॉय ने दिया बंगाल से ऑफर

एयर स्ट्राइक करने वालों का भी सम्मान

वीर चक्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा गैलेंट्री अवॉर्ड है। इससे पहले परमवीर चक्र और महावीर चक्र का स्थान आता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनंदन के अलावा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वायुसेना के पायलेट्स को भी वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जा सकता है।

राबड़ी देवी की सनसनीखेज आरोप- ‘लालू को जहर देकर मारना चाहती है बीजेपी सरकार’

अभिनंदन का श्रीनगर एयर बेस से तबादला

वहीं दूसरी ओर से खबर ये भी है कि अभिनंदन वर्धमान का श्रीनगर एयर बेस से दूसरे किसी अन्य एयरबेस में तबादला किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया जा रहा है , हालांकि वायु सेना ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करने से इंकार कर दिया। वायु सेना का कहना है कि किसी भी अधिकारी का तबादला एक नियमित प्रक्रिया है।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Miscellenous India / वायुसेना की सिफारिश, अदम्य साहस के लिए विंग कमांडर अभिनंदन को मिले वीर चक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.