दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम में बनी रहेगी उमस और गर्मी
हल्की बारिश होने के आसर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘आसमान में आंशिक बदली छाई रहने के साथ दिन में हल्की बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना है।’बता दें कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 79 फीसदी दर्ज हुआ, जिससे अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली: लिव इन में रहने वाली महिला मित्र का कातिल गिरफ्तार
सप्ताहभर बना रहेगा ऐसा ही मौसम
मौसम विभान के मुताबिक, हालांकि सोमवार को दिल्ली में बदली छाई रही, लेकिन कुछ ही स्थानों पर बारिश हुई। सप्ताहभर इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़़ें-दिल्ली : ससुराल में पंखे से लटकी हुई मिली महिला, पति गिरफ्तार
बिहार का भी वही हाल
ऐसा ही हाल बिहार में भी देखने को मिला। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को धूप निकली है, लेकिन वातावरण में नमी की मात्रा बनी हुई है। इस वजह से उमस भरी गर्मी जारी है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो अगले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश को छोड़कर कहीं भारी बारिश के आसार नहीं है।