COVID-19: देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से बात कर रणनीति बनाएंगे PM मोदी
राजधानी में बड़ा कोरोना विस्फोट की संभावना
लोगों का तो यहां तक मानना है कि शराब की दुकानों पर जिस तरह से लोगों की भारी भरकम भीड़ दिखाई दे रही है, उससे राजधानी में बड़ा कोरोना विस्फोट होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दरअसल, 21 अप्रैल यानी बुधवार को राम नवमी के चलते दिल्ली में ड्राइ डे रहेगा, जबकि आगे लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान किया तो लोगों में शराब की खरीद को लेकर काफी आपाधापी देखी गई।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लेगेगी कोरोना वैक्सीन
पुलिस को लाठी चार्ज तक सहारा लेना पड़ा
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिल्ली में लंबे लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक की घोषणा की गई तो शारब की दुकानों के आगे लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखीं गई थी। इस दौरान हालात इतने खराब हो चले थे कि कानून-व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक सहारा लेना पड़ा था।
Coronavirus: हाईकोर्ट का निर्देश, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर तुरंत ध्यान दे केंद्र
एक्साइज पॉलिसी में बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली सरकार ने शराब का सेवन करने वाले लोगों की उम्र 21 साल कर दी है। हालांकि अभी तक यह नियम कानून लागी नहीं किया जा सका है। यही नहीं सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली में शराब की दुकानें अब और नहीं बढ़ाई जाएंगी। दिल्ली में अभी तक कुल 850 दुकानें हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत तक सरकारी और अन्य सभी प्राइवेट हैं।