दूसरी तरफ देश के लाखों स्टूडेंट्स NEET और JEE Main एग्ज़ाम पर अंतिम फैसले का उत्सुकता के साथ इंजतार कर रहे हैं। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया ( Social Media ) के जरिए स्टूडेंट्स और अभिभावक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर जल्द से जल्ट अंतिम फैसला सुनाने का करते आ रहे हैं।
Jammu-Kashmir : श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, CRPF का 1 जवान शहीद और 1 घायल इन बातों का ख्याल रखते हुए HRD मंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया था। इस पैनल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) के डीजी समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( HRD Ministry ) ने एनटीए से कहा है कि हालात की समीक्षा कर 3 जून तक अपनी रिपोर्ट जमा कराएं। जेईई मेन ( JEE Main 2020 ) एग्जाम 18-23 जुलाई और नीट ( NEET 2020 ) 26 जुलाई को आयोजित किया जाना है।
एग्जाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए पैनल गठन ( Panel formation ) की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हालात को देखते हुए और छात्रों व उनके अभिभावकों की अपील के मद्देनजर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एनटीए के डीजी और दूसरे विशेषज्ञ शामिल हैं। कमेटी से कहा गया है कि वो हालात की समीक्षा करें और अपने सुझाव एचआरडी मंत्रालय को कल तक जमा करा दें।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद : ऐप पर बैन का फैसला चीन के खिलाफ Digital strike HRD मंत्री के इस घोषणा के बाद से स्टूडेंट्स काफी राहत महसूस कर रहे हैं और मंत्री का सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं, तो कुछ स्टूडेंट्स जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट परीक्षा (NEET 2020) को कैंसिल करने की डिमांड कर रहे हैं।
थैंक्यू सर, आपने हमारा दिल जीत लिया एचआरडी मंत्री द्वारा पैनल गठित ( Panel formation ) करने पर एक स्टूडेंट ने लिखा, “थैंक्यू सर। आपने हमें दोबारा से जीत लिया। केवल जेईई मेन और नीट का एग्जाम क्यों?
दूसरे स्टूडेंट ने लिखा है कि जब सभी स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम स्थगित किए जा रहे हैं, तो आप जेईई मेन और नीट एग्जाम के उम्मीदवारों के लिए बायस्ड क्यों हो रहे हैं। महामारी के बीच परीक्षा आयोजित करना सही नहीं होगा। हमें आपकी तरफ से इस मसले पर स्पष्टीकरण चाहिए।