1. जब आप मार्केट में रेमडेसिविर खरीदने जाएंगे तो उसके पैकेट को अच्छे से देख लें। इनमें कई ऐसी गलतियां हैं जो आपको असली और नकली की पहचान में मदद करेंगे। जैसे पहली गलती यह है कि नकली रेमडेसिविर के पैकेट पर ऊपर की ओर ‘Rx’ नहीं लिखा होता है। जबकि असली डिब्बे पर आपको इंजेक्शन के नाम के आगे ये लिखा हुआ दिखाई देगा।
2. नकली रेमडेसिविर के डिब्बे पर आपको दवा के नाम में फोंट की बनावट (लिखे शब्दों की बनावट) में अंतर दिखाई देगा। नकली पैकेट की तीसरी लाइन पर ‘100 mg/vial’ लिखा हुआ होता है, जबकि असली डिब्बे पर ‘100 mg/Vial’ लिखा होगा। इसमें स्पेलिंग तो एक ही है, बस कैपिटल लेटर का अंतर है। नकली दवा में स्मॉल लेटर का इस्तेमाल है जबकि असली दवा में Vial का पहला शब्द कैपिटल में लिखा है।
3. दवा के डिब्बे पर जिस जगह कोवीफोर (COVIFOR) लिखा गया है उसके अलाइनमेंट में भी गड़बड़ी देखने को मिलती है। असली डिब्बे पर बिना गैप दिए हुए इसे लिखा गया है, जबकि नकली पैकेट पर ऊपर लिखे टैक्स्ट के बीच थोड़ा सा गैप छोड़ा गया होगा। अंतर मामूली है, लेकिन पहचान आसानी से की जा सकती है।
4. कोवीफोर के ठीक नीचे लिखी निर्देशों ( Instruction ) में भी आपको फर्क दिखाई देगा। ओरिजनल पैकेट पर इसके नीचे सिर्फ दो लाइने लिखी गई हैं, जबकि फेक पैकेट पर लिखे टेक्स्ट में फॉन्ट साइज काफी छोटा है। साथ ही स्मॉल और कैपिटल लेटर्स का एरर भी दिखाई दे रहा है।
5. रेमडेसिविर दवा के डिब्बे के पीछे की ओर भी कुछ गलतियां हैं, जिनके जरिए असली-नकली की पहचान की जा सकती है। जैसे पैकेट के पीछे की ओर असली वाली दवा में ‘Warning’ (वार्निंग) लेबल को दिखाया गया है। वहीं नकली दवा में ये लेबल गायब है। नकली दवा के किसी-किसी डिब्बे पर ये लेबल दिखता है, लेकिन इसका रंग काला होता है जिससे इसके नकली होने की पहचान की जा सकती है।
6. वार्निंग के ठीक नीचे नकली दवा कंपनियों ने एक और गलती की है। दरअसल “Covifir is manufactured under the licence from Gilead Sciences, Inc” लिखा जाता है, जो नकली वाले डिब्बे पर नहीं दिखाई देगा। इसलिए इसे खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखें।
7. नकली रेमडेसिविर की दवा में एक और गलती जो सामने आई है वो है राज्य के नाम में गलती। असली दवा पर जहां Telangana लिखा है वहीं नकली दवा में इसकी स्पेलिंग Telagana है। हालांकि ये राज्यों के मुताबिक अलग-अलग हो सकती। लेकिन खरीदने से पहले आप राज्य के नाम की स्पेलिंग को भी अच्छे से चेक जरूर कर लें।