Weather Update: IMD ने बताया कब होगी Pre-Monsoon की बारिश, Delhi में 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एम्स के निदेशक ने भी कहा है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है। लेकिन केंद्र सरकार के अधिकारियों ने यह मानने से इनकार कर दिया कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है। इसलिए इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हम तभी कह सकते हैं, जब केंद्र सरकार इस बात का ऐलान करे।”
LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government फैसला, अब दिल्ली को Hospitals में सबको मिलेगा इलाज
Kerala: Pregnant Elephant की मौत केस में Environment Ministry का बयान, गलती से खाया पटाखों से भरा फल
कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाती है, जब यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कोई व्यक्ति किसके संपर्क में आने से संक्रमित हो गया। दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में में 3700 लोगों का कारोना टेस्ट हुआ। इनमें से 1007 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यानी कुल टेस्टिंग के लगभग 27 प्रतिशत लोग संक्रमित थे। यह आंकड़ा अन्य कई राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़कर 183 हो चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत है, जिसको देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है।
LG और Delhi Government में ठनी, CM Arvind Kejriwal बोले- उपराज्यपाल ने बढ़ाई मुसीबत
क्या है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रैड?
दरअसल, कोरोना वायरस की यह स्टेज सबसे घातक मानी जाती है। कम्युनिटी स्प्रैड उस स्थिति को कहा जाता है, जब संक्रमण के सोर्स का पता न चल पाए। इसका मतलब यह है कि जब किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति यह न पता चल पाए कि उसको संक्रमण कहां और किस व्यक्ति से हुआ है। ऐसे स्थिति को कम्युनिटी स्प्रैड माना जाता है।