विविध भारत

कोरोना के डर से जानें कैसे जान को खतरे में डाल रहे अधिकांश लोग, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस के डर की वजह से सीटी स्कैन और बायोमार्कर का मिसयूज किया जा रहा है।

May 03, 2021 / 10:48 pm

Mohit sharma

कोरोना के डर से जानें कैसे जान को खतरे में डाल रहे अधिकांश लोग, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ( AIIMS director Randeep Guleria ) ने लोगों को अनावश्यक पैनिक में न आने का सुझाव दिया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कुछ लोगों कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सीटी स्कैन ( CT-Scan ) करवा रहे हैं, ताकि उसमें वायरस स्कैन हो जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण है तो सीटी स्कैन करवाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। जिसकी वजह से कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बीच बीएमसी का बड़ा फैसला, मुंबई में लगाएगी दो आक्सीजन प्लांट

सीटी स्कैन और बायोमार्कर का मिसयूज

एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस के डर की वजह से सीटी स्कैन और बायोमार्कर का मिसयूज किया जा रहा है। अगर लक्षण मामूली हैं तो सीटी स्कैन की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एक सीटी स्कैन 300 चेस्ट एक्स रे के बारबर होता है। जो शरीर के लिए बेहद नुकसानदेह है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि पैनिक में आकर आजकल लोग बहुत ही ज्यादा सीटी स्कैन करा रहे हैं। लेकिन शायद उनको मालूम नहीं हैं कि बिना जरूरत के सीटी स्कैन कराना उनकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है। क्योंकि इस समय व्यक्ति सीधा रेडिएशन के संपर्क में रहता है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारी दबाव में हेल्थकेयर वर्कर्स, जानिए किन परिस्थितियों में कर रहे काम

24 घंटे के दौरान ही 3.68 लाख से ज्यादा केस

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लोगों को होम आइसोलेशन की सलाह दी और इस दौरान डॉक्टर से सीधा संपर्क बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान नियमित रूप से पल्स, बुखार और ऑक्सीजन मामते रहें। अगर ऑक्सीजन लेवल 93 से नीचे आ रहा है या बेहोशी और छाती में दर्द जैसी शिकायत है तो डॉक्टर को कॉल करें।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 34 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.68 लाख से ज्यादा लोगों को देशभर में कोरोना संक्रमण हुआ है। इन्ही 24 घंटे में देशभर में 3417 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,68,147 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में 3417 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान दोनों 3,00,732 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना के डर से जानें कैसे जान को खतरे में डाल रहे अधिकांश लोग, AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.