विविध भारत

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : 1 जून से CAPF की सभी कैंटीन में स्वदेशी सामानों की होगी बिक्री

Home Ministry का बड़ा फैसला
1 जून से देशभर की CAPF कैंटीन में स्वदेशी सामानों की होगी बिक्री
Amit Shah ने ट्वीट के जरिये लोगों से की अपील

May 13, 2020 / 07:01 pm

धीरज शर्मा

स्वदेशी को लेकर गृहमंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को अपने संबोधन में स्वदेशी ( Local ) को अपनाने पर जोर दिया। उनके संबोधन के बाद से ही देशभर में स्वदेशी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में अमित शाह ( Amit Shah ) की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की एक बैठक हुई।
इस बैठक में यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( CAPF ) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। खास बात यह है कि गृहमंत्रालय के निर्देश के मुताबिक आगामी 1 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर स्वदेशी लागू कर दिया जाएगा।
मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान, 16 मई को देगा दस्तक

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
गृहमंत्रालय के इस फैसले के मुताबिक करीब 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी का इस्तेमाल करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने भी एक के बाद एक ट्वीट के जरिये गृहमंत्रालय के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को दुनिया का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
https://twitter.com/AmitShah/status/1260472526632882178?ref_src=twsrc%5Etfw
लॉकडाउन-4 में शुरू हो जाएगी मेट्रो ट्रेनें, डीएमआरसी ने शुरू की तैयारियां

इसके अलावा अमित शाह ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिये उन्होंने कहा कि- इसी दिशा में गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये फैसला 1 जून 2020 से पूरे देश की कैंटीनों में लागू हो जाएगा।
इतना ही नहीं अमित शाह ने इसके बात तीसरा और अंतिम ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें।
हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : 1 जून से CAPF की सभी कैंटीन में स्वदेशी सामानों की होगी बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.