मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं शिमला के नजदीकी पर्यटन स्थल कुफरी में न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार लाहौल और स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 24 घंटों में हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर तक मध्य और निचली पहाड़ी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।