विविध भारत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हैलीकॉप्टर क्रैश, तीन दिन में दूसरा हादसा

उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा
तीन दिन में दूसरा Helicopter Crash
बादल फटने के बाद प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था

Aug 23, 2019 / 03:42 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। उत्तराखंड में कुदर का कहर जारी है। भारी बारिश के बाद अब लगातार हो रहे भूस्खलन लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में उत्तरकाशी में दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

इससे पहले भी देहरादून से निकाला ये हैलीकॉप्टर उत्तरकाशी में ही हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तराखंड के डीएम आशीष चौहान के मुताबिक बादल फटने के बाद तबाही का सामना कर रहे अराकोट के पास तिकोची इलाके में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

हादसे में जानमाल के नुकसान की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Video: राहत सामग्री लेकर देहरादून से निकला हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश, तीन लोगों

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में शनिवार रात अराकोट, माकुड़ी और तिकोची गांव में बादल फटे थे।

उत्तरकाशी के मोरी ब्‍लॉक में बादल फटने से 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम चल रहा है।
बुधवार को भी प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर निकला हैलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था।

पिछले हफ्ते से ही एनडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ सेना के हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं।
भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी में नदियां उफान पर हैं।

उत्तराखंड़ में बाढ़ से अब तक कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है।

Hindi News / Miscellenous India / उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हैलीकॉप्टर क्रैश, तीन दिन में दूसरा हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.