scriptCoronavirus: क्या थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब? | Health Minister of Delhi said there is a possibility of corona spreading at the community level | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: क्या थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती जा रही कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कोरोनो के सामुदायिक स्तर पर फैलाव की संभावना

Apr 20, 2020 / 07:38 am

Mohit sharma

क्या कोरोना थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?

क्या कोरोना थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendar Jain ) ने रविवार को कहा कि अभी यहां कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का सामुदायिक स्तर ( Community level ) पर फैलाव नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा होने की संभावना है।

दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सरकार को स्रोत के बारे में जानकारी नहीं है।

जैन ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीमारी के सामुदायिक स्तर पर फैलने के बारे में विशेषज्ञ बेहतर बता सकते हैं।

लॉकडाउन में दिल्ली फंस गए पप्पू यादव, जानें फिर नीतीश कुमार को चिठ्ठी में लिखी क्या बात?

बीमार शरीर में आग में घी का काम कर रहा कोरोना

उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में विशेषज्ञ बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि सामुदायिक फैलाव शुरू हो गया है या नहीं, लेकिन ऐसे मामले हैं जिनके स्रोत के बारे में हमें पता नहीं है।

जबकि यह नहीं कहा जा रहा है, यह (समुदाय प्रसार) संभव है। हमने केंद्र सरकार से भी बात की। अब तक, दिल्ली में या देश के किसी अन्य हिस्से में कोई समुदाय प्रसार नहीं हुआ है।

हालांकि, लोग समुदाय के साथ रहते रहे तो यह फैल सकता है। स्टेज-3 या स्थानीय ट्रांसमिशन, सामुदायिक ट्रांसमिशन है, जब संक्रमण सार्वजनिक रूप से होता है और वायरस के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता।

बड़ी खबर: अब पेट्रोल पंपों पर पहले की तरह नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें तेल लेने के लिए करना होगा क्या काम?

 

Gujarat: कोरोना से गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 12 मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 53

कोरोनावायरस के ऐसे किसी भी प्रसारण से बचने के लिए केंद्र द्वारा 3 मई तक देशव्यापी बंद किया गया है। शनिवार को दिल्ली में कुल 736 कोरोनोवायरस परीक्षण किए गए जिनमें 186 पॉजिटिव थे।

जैन ने कहा कि शनिवार को दर्ज किए गए सभी मामले ऐसे थे जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। एक विस्तारित परिवार के 31 लोगों में भी लक्षण नहीं दिख रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि बिना लक्षण वाले रोगी भले ही कोई लक्षण न दर्शाएं, लेकिन दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।

दिल्ली हेल्थ बुलेटिन में निजामुद्दीन मरकज मामलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में मरकज से कोई नया मामला नहीं आया है।

Lockdown 2.0: गैस आधारित परियोजनाओं पर 20 अप्रैल से काम शुरू करेगी गेल इंडिया लिमिटेड

v.png

उन्होंने कहा कि सभी मरकज रोगियों के परीक्षण का एक दौर हो चुका है और पिछले चार दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं।

इस महीने की शुरुआत में मरकज से निकाले जाने से पहले देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 2,300 से अधिक लोग निजामुद्दीन मरकज इमारत में रह रहे थे।

इनमें कम से कम 1,080 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव था। अब तक दिल्ली में 43 मौतों के साथ लगभग 1900 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं।

जबकि 207 लोग ठीक हुए हैं। रविवार सुबह 1,643 मामले सक्रिय थे। विभिन्न इलाकों में मामलों के पाए जाने के बाद शहर भर में लगभग 80 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

बढ़ते मामलों की वर्तमान स्थिति के बीच, दिल्ली सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील नहीं देने का फैसला किया है, जबकि केंद्र के निदेर्शानुसार मामले कम होने पर राज्य चाहें तो ढील दे सकते हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: क्या थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?

ट्रेंडिंग वीडियो