scriptHaryana सरकार ने लॉन्च की महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ | Haryana govt lauched women kishori samman yojana know benefits | Patrika News
विविध भारत

Haryana सरकार ने लॉन्च की महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ

-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( CM Manohar Lal ) ने बुधवार को चंडीगढ़ मुख्य सचिवालय से महिला एंव किशोरी सम्मान ( Mahila and Kishore Samman Yojana ) व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना ( CM Milk Gift Scheme ) का उद्घाटन किया।-इस दौरान मंत्री कमलेश ढांडा ( Minister Kamlesh Dhanda ) ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। -महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना से लाखों महिलाओं और बच्चों को लाभ मिल सकेगा।

Aug 05, 2020 / 03:09 pm

Naveen

Haryana govt lauched women kishori samman yojana know benefits

Haryana सरकार ने लॉन्च की महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली।
हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और बच्चों के लिए दो योजनाओं की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( CM Manohar Lal ) ने बुधवार को चंडीगढ़ मुख्य सचिवालय से महिला एंव किशोरी सम्मान ( Mahila and Kishore Samman Yojana ) व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना ( CM Milk Gift Scheme ) का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री कमलेश ढांडा ( Minister Kamlesh Dhanda ) ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। महिला एवं किशोरी सम्मान योजना और मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना से लाखों महिलाओं और बच्चों को लाभ मिल सकेगा।

Insurance Claim : 31 जुलाई तक बीमा कंपनियों को मिले 1300 करोड़ रुपए के 80 हजार से ज्यादा क्लेम

महिला एवं किशोरी सम्मान योजना
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश की साढ़े 22 लाख बीपीएल महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। साथ ही महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर भी जागरूक किया जाएगा, ताकि महिलाओं को बीमारियों से छूटकारा मिलेगा और उनका विकास होगा। इस योजना के लिए सरकार 39 करोड़ 80 लाख खर्च करेगी। इस योजना के अंतर्गत एक साल तक हर महीने हर लाभार्थी को एक पैकेट नैपकिन का निशुल्क दिया जाएगा।

अब घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं Ration Card के लिए Apply, जानिए सबसे आसान तरीका

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध दिया जाएगा। इस योजना में सप्ताह के छह दिन दूध दिया जाएगा। यह दूध प्रोटीन, कैलोरी, मैगनेशियम, बी-टवेलव, विटामिन-ए व विटामिन डी से युक्त होगा। इस योजना से करीब करीब 9 लाख बच्चों, करीब 3 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा। दूध में अलग-अलग वैरायटी होगी, जिसमें चॉकलेट, गुलाब, ईलाइची, वनीला, प्लेन और बटरस्कॉच 6 फल्वेर में दिया जाएगा।

216 करोड़ बजट का प्रावधान
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के लिए सरकार ने 216 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे 25962 आंगनावडी केंद्रों में फ्लेवर मिल्क पाउडर हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ उपलब्ध करवाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / Haryana सरकार ने लॉन्च की महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो