Insurance Claim : 31 जुलाई तक बीमा कंपनियों को मिले 1300 करोड़ रुपए के 80 हजार से ज्यादा क्लेम
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना
महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश की साढ़े 22 लाख बीपीएल महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। साथ ही महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर भी जागरूक किया जाएगा, ताकि महिलाओं को बीमारियों से छूटकारा मिलेगा और उनका विकास होगा। इस योजना के लिए सरकार 39 करोड़ 80 लाख खर्च करेगी। इस योजना के अंतर्गत एक साल तक हर महीने हर लाभार्थी को एक पैकेट नैपकिन का निशुल्क दिया जाएगा।
अब घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं Ration Card के लिए Apply, जानिए सबसे आसान तरीका
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध दिया जाएगा। इस योजना में सप्ताह के छह दिन दूध दिया जाएगा। यह दूध प्रोटीन, कैलोरी, मैगनेशियम, बी-टवेलव, विटामिन-ए व विटामिन डी से युक्त होगा। इस योजना से करीब करीब 9 लाख बच्चों, करीब 3 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा। दूध में अलग-अलग वैरायटी होगी, जिसमें चॉकलेट, गुलाब, ईलाइची, वनीला, प्लेन और बटरस्कॉच 6 फल्वेर में दिया जाएगा।
216 करोड़ बजट का प्रावधान
मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के लिए सरकार ने 216 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे 25962 आंगनावडी केंद्रों में फ्लेवर मिल्क पाउडर हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ उपलब्ध करवाएगा।