एकाएक इमारत भरभरा कर गिर गई
वहीं, हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना के समय बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन काम चल रहा था। मजदूर अपने—अपने आम काम लगे हुए थे, तभी एकाएक इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरते ही मौके पर ची चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी तुरंत में पीसीआर को जानकारी दी गई। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।
अमरीका में हुआ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने दी 15 दिन तक आराम की सलाह
कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई
आपको बता दें कि पिछले दो सालों में दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में इमारत गिरने के हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके के हादसा हो गया है। हालांकि ऐसे हादसों के बाद जांच और प्रशासनिक कार्रवाई की बात की जाती है। लेकिन अभी तक ऐसे मामलों में कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है।