विविध भारत

सीएम खट्टर ने दी हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी, दिल्‍ली में होगा भीड़ का दबाव कम

नई रेल लाइन को विकसित करने की जिम्‍मेदारी नवगठित हरियाणा रेल ढांचागत विकास निगम (एचआरआईडीसी) को दी गई है।

Dec 18, 2018 / 02:18 pm

Dhirendra

सीएम खट्टर ने दी हरियाणा में नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, दिल्‍ली में होगा भीड़ का दबाव कम

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में रेल यात्री और माल वाहनों के दबाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने नई रेल लाइन को मंजूरी दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत से पलवल में असोटी तक नई रेल लाइन को मंजूरीकी घोषणा की है। करीब 95 किलोमीटर लंबी ये नई रेल लाइन दिल्ली को बाईपास करते हुए रोहतक-झज्जर-फारुखनगर-पटली-मानेसर-सोहना से गुजरेगी। इस बारे में एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि यह नई रेल लाइन नवगठित हरियाणा रेल ढांचागत विकास निगम (एचआरआईडीसी) द्वारा स्थापित की जाएगी। इस लाइन को विकसित करने का काम बहुम कम समय में किया जाएगा।
पर्यावरण के लिहाज से लाभकारी
हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी से फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पलवल, सोहना और गुरुग्राम के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा राज्य के सभी जिलों के साथ रेल परिवहन की सीधी कनेक्टिविटी बहाल करने में मदद मिलेगी। ये लाइन हरियाणा की राजधानी समेत सभी महत्वपूर्ण स्थानों को तीव्र यात्री कनेक्टिविटी और गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक के लिए शताब्दी जैसी रेल गाडिय़ां चलाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह दिल्ली रेल नेटवर्क की भीड़ को कम करेगा और इस प्रकार दिल्ली में यात्री एवं माल वाहनों के उच्च घनत्व को कम करके पर्यावरण की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा।
 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / Miscellenous India / सीएम खट्टर ने दी हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी, दिल्‍ली में होगा भीड़ का दबाव कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.