विविध भारत

Happy New Year 2020: पीएम मोदी ने टि्वटकर दी बधाई, कहा- उम्मीद है 2020 खुशहाली लाएगा

यूजर्स ने NaMo 2.0 ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया
एक टि्वटर हैंडल में मोदी सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल के अब तक के कामों को दी गई है जानकारी
नए साल की पूर्व संध्या पर मोदी ने ट्विटर यूजर्स के ट्वीट का दिया जवाब

Jan 01, 2020 / 10:34 am

Dhirendra

पीएम मोदी हैप्‍पी न्‍यू ईयर टू ऑल।

नई दिल्‍ली। नया साल 2020 की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्‍होंने उम्मीद जताई है कि नया साल देशवासियों के जीवन में खुशी लेकर आएगा। हम उम्मीद करते हैं कि नया साल भारत को बदलने के लिए लोगों को सशक्त करेगा और हर देशवासी को मजबूत करेगा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1212185312144674817?ref_src=twsrc%5Etfw
NaMo 2.0 की तारीफ की

बता दें कि प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट NaMo 2.0 नाम के टि्वटर हैंडल को जवाब देते हुए किया। NaMo 2.0 टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अब तक के कामों को बताया गया। वीडियो में धारा 370 को निरस्त करने, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन, भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत सहित सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाया गया। पीएम मोदी ने इसकी तारीफ की।
https://twitter.com/narendramodi/status/1211991759456129024?ref_src=twsrc%5Etfw
एक शख्‍स ने की तारीफ, मोदी ने दिया ये जवाब

एक शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी सरकार युवाओं की ऊर्जा और उत्साह को पहचानती है। युवाओं के नए विचार इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं और नया भारत बनाने का काम करते हैं।
इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए लिखा कि युवा भारत प्रतिभाशाली हैं। हम युवाओं को ऐसा माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वे विकास कर सकें। मुझे इस बात की खुशी है।

Hindi News / Miscellenous India / Happy New Year 2020: पीएम मोदी ने टि्वटकर दी बधाई, कहा- उम्मीद है 2020 खुशहाली लाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.