क्रिसमस की खुशी में जहां चर्च में प्रार्थना सभाएं चल रही हैं वहीं बच्चों द्वारा यीशु आया मुक्ति ले साथ आया.. आदि भजनों का गायन भी किया जा रहा है। बाजारों में भी क्रिसमस के मद्देनजर काफी रौनक है।
देशभर में चर्च कंपाउंडों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कई स्थानों पर ईसा मसीह की बचपन की कुटिया आस्था का केंद्र बनी हुई है। क्रिसमस का समान बेचने वाली दुकानों पर क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज, क्रिसमस टेडीबियर, क्रिसमस ड्रेस, सजावट के फूल व झालर आदि की खरीदारी में लोग कल से ही जुटे हैं। लोगों में मैरी क्रिसमस के मैसेज भेजने का सिलसिला भी जारी है।