scriptGujarat: मंत्री के बेटे से महिला पुलिसकर्मी को पूछताछ करना पड़ा महंगा, गंभीर आरोप लगने के बाद हुआ Transfer | Gujarat: Woman cop transferred after altercations with ministers son | Patrika News
विविध भारत

Gujarat: मंत्री के बेटे से महिला पुलिसकर्मी को पूछताछ करना पड़ा महंगा, गंभीर आरोप लगने के बाद हुआ Transfer

Gujarat: महिला कांस्टेबल सुनिता यादव ने मंत्री के समर्थकों को रोका
‘बिना मास्क ( Face Mask ) लगाए कर्फ्यू के दौरान घूम रहे थे समर्थक’
स्वास्थ्य राज्यमंत्री किशोर कानानी ( Kishore Kanani ) ने कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप, हुआ ट्रांसफर

Jul 13, 2020 / 09:37 am

Kaushlendra Pathak

Gujarat: Woman cop transferred after altercations with ministers son

मंत्री के बेटे से पूछताछ करना महिला पुलिस कांस्टेबल को पड़ गया महंगा।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन ( India Lockdown ) लगा हुआ है। इतना ही नहीं रात के समय सड़कों पर कर्फ्यू ( Curfew ) भी लगा रहता है। इस दौरान केवल जरूरतमंदों को ही घरों से निकलने की इजाजत है। लेकिन, कर्फ्यू के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ( Woman Police Constable ) को अपनी ड्यूटी करना काफी महंगा पड़ गया। साथ ही उसका तबादला तक हो गया। क्योंकि, महिला पुलिसकर्मी ने मंत्री के समर्थकों को रोक कर उनसे पूछताछ की थी।
ये है मामला

दरअसल, कोरोना वायरस ( COVID-19 ) को लेकर रात के समय इलाके में कर्फ्यू लगा था। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े दस बजे स्वास्थ्य राज्यमंत्री किशोर कानानी ( Kishore Kanani ) के समर्थक बिना मास्क ( Face Mask ) लगाए सड़कों पर घूम रहे थे। महिला कांस्टेबल सुनिता यादव ( Constable Sunita Yadav ) ने उन सबको रोक लिया और पूछताछ करने लगी। कांस्टेबल सुनिता यादव ने उनसे पूछा कि इतनी रात को वे लोग कहां घूम रहे हैं और मास्क क्यों नहीं पहना है? रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात से समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने मंत्री के बेटे फोन कर दिया। मंत्री के बेटे अपने पिता की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। लेकिन, महिला पुलिसकर्मी लगातार उनसे पूछताछ करती रही। अरविंद चौधरी ( Aravind Chaudhari ) नामक ट्विटर यूजर ने घटनाक्रम की वीडियो ( constable sunita yadav Video Viral ) को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो काफी वायरल हो गया है।
https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महिला पुलिस कांस्टेबल का ट्रांसफर

वीडियो वायरल ( Video Viral ) होते ही पुलिस ( Gujarat Police ) भी एक्टिव हो गई और मंत्री ने महिला पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री कुमार कानानी का कहना है महिला पुलिसकर्मी ने उनके बेटे के साथ बदसलूकी की। इधर, पुलिस ने मामले में जांच बिठा दी है। सूरत पुलिस के पीआरओ पीएल चौधरी ( PL Chaudhary ) का कहना है कि हमने वीडियो भी देखी है और इस मामले में हमे शिकायत भी मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, इस घटना के कुछ समय बाद ही महिला कांस्टेबल सुनिता यादव का ट्रांसफर ( Constable Sunita Yadav Transfer ) भी हो गया है। इस पूरे घटना की जांच ACP सीके पेटल को सौंपी गई है। चर्चा यहां तक है महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा भी दे दिया है। हालांकि, इस पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय में किया गया है। फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है।

Hindi News / Miscellenous India / Gujarat: मंत्री के बेटे से महिला पुलिसकर्मी को पूछताछ करना पड़ा महंगा, गंभीर आरोप लगने के बाद हुआ Transfer

ट्रेंडिंग वीडियो