बाजारों में गणेशोत्सव की तैयारियों पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। गुजरात ( Gujarat ) के सूरत ( Surat ) में मूर्तिकारों ने अपनी मूर्ति के जरिये कोरोना के खात्मे का संदेश दिया है। मूर्तिकारों ने कोरोना वायरस किलर गणेश ( Coronavirus Killer Ganesh) प्रतिमा बनाई हैं, जो इन दिनों चर्चा में हैं।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले दो दिन होगी जोरदार बारिश, जानें अपने इलाके का हाल सामने आई कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के निधन की वजह, इस दिग्गज नेता को गिरफ्तार करने की उठी मांग
देश में 22 अगस्त को मनाए जाने वाले गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मूर्तिकार गणेश की सुंदर प्रतिमाओं को आकार देने में जुटे हैं। इस बीच गुजरात के सूरत से मूर्तिकारों ने कोरोना वायरस किलर गणेश की मूर्तियां बनाई हैं। इन मूर्तियों के जरिए मूर्तिकारों ने कोरोना महामारी के खात्मे का संदेश दिया है।
मूर्तिकारों ने ये दिखाने की कोशिश की है बप्पा आएंगे और कोरोना को भगाएंगे। मूर्तिकार आशीष पटेल का कहना है कि, ‘इस खास मूर्ति के माध्यम से मैं लोगों तक ये संदेश पहुंचाना चाहता हूं कि हमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिये।’
गणेश की इन मूर्तियों में आप देख सकते हैं किस तरह कलाकारों ने गणेश के पैरों के नीचे कोरोना का दबा हुआ बताया है। मानों बप्पा आते ही कोरोना महामारी का नाश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गणेश चतुर्थी के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सामूहिक रूप से होने वाले भव्य आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। हालांकि घरों या फिर सोसायटी में गणेशोत्सव पर छूट दी गई है। लेकिन कंटेनमेंट जोन में इसको लेकर भी कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन सभी के लिए जरूरी होगा।