पानी-पानी हुई व्यूइंग गैलरी
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा जिले के गरूड़ेश्वर तालुका में स्थित है। इस इलाके में अबतक भारी बारिश नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में महज 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके बाद भी प्रतिमा के सीने में हृदय के स्थान पर 153 मी की ऊंचाई पर बनी व्यूइंग गैलरी में भी बरसात का पानी भर गया है।
पहलू खान को पुलिस ने बताया गो तस्कर, असद्दुदीन ओवैसी बोले- सत्ता मिलते ही BJP जैसी हो गई
छत से टपक रहा पानी सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई पर्यटकों ने इस बात की शिकायत की कि कई स्थानों पर पानी टपक रहा था और व्यूइंग गैलरी में पानी भर गया था।तीन महीने में BJP के 10 वरिष्ठ नेता बन सकते हैं राज्यपाल, 10 राज्यों में खत्म हो रहा कार्यकाल
काम में जुटी कंपनी
सरदार पटेल की इस प्रतिमा के निर्माण और रखरखाव का काम लार्सन एंड टुब्रो कंपनी करती है। नर्मदा जिले के कलेक्टर आई के पटेल ने कहा कि प्रतिमा के कुछ हिस्सों में रिसाव की समस्या है और इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार की भी है नजर
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी और जो भी कदम जरूरी होगा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने किया था अनावरण
लगभग 3000 करोड़ की लागत से बनी इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को किया था। प्रतिमा के हृदय के पास व्यूइंग गैलरी बनाई गई है। ताकि इससे पर्यटक पूरा शहर देख सकें।