बैठक के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी करे गए हैं। इन निर्देशों में सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा टीका सेंटर बनाकर मिशन मोड पर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई है। केंद्र सरकार के अनुसार उन अस्पतालों पर नजर रखनी चाहिए, जिन्होंने टीकों को खरीदा है और कोविन ऐप पर स्टॉक और कीमतें घोषित की हैं।
प्रत्यक्ष खरीद को लेकर प्राथमिकता देनी होगी निर्देश के अनुसार टीकाकरण स्लॉट के साथ-साथ पात्र लोगों के लिए टीकाकरण शेड्यूल करना होगा। उन्हें टीकों की प्रत्यक्ष खरीद को लेकर प्राथमिकता देनी होगी। केंद्र ने उन्हें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के बारे में बताने के लिए कहा है। इसके साथ. केंद्र ने और भी कई दिशा निर्देश दिए हैं।
45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी है। मगर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने 18 वर्ष से अधिक वालों के लिए भी टीकारण शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार ने टीका तैयार करने वाली कंपनियों से कहा कि वो 50 प्रतिशत खुराक की आपूर्ति खुले बाजार में करने के लिए सहमत है। उनको एक मई से पहले कीमती की घोषणा करनी होगी।