पीएम मोदी ने अभी की 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, लॉकडाउन को लेकर दिए बड़े निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस की संख्या 9,66,382 है, जो कुल मामलों का 16.86 फीसदी है। जबकि इस महामारी से रिकवर यानी ठीक या अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 46,74,988 पहुंच चुकी है, जो रिकवरी रेट को 81.55 फीसदी पर पहुंचा चुका है। वहीं, इस महामारी ने देश में अब तक 91,149 लोगों की जान ले ली है और कोरोना मरीजों की मौत की दर 1.59 फीसदी पर पहुंच गई है।
मंत्रालय के मुताबिक भारत में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस के नए केसों की तुलना में ठीक होने वाले मामलों की संख्या ज्यादा रही। जबकि 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही है।
देश में बीते 24 घंटों में जहां कोरोना के नए मामलों की संख्या 86,508 रही, वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या इससे ज्यादा यानी 87,374 रही। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस और रिकवर्ड केस के बीच 37 लाख से ज्यादा का अंतर आ चुका है।
आज हो गया केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, अब तक कितने केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं कोरोना की चपेट में इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि 23 सितंबर तक देश में परीक्षण किए गए कोरोना के कुल नमूनों की संख्या 6 करोड़ 74 लाख 36 हजार 31 हो गई है। इनमें 23 सितंबर को 11,56,569 नमूनों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौतों में 70 फीसदी संख्या उन लोगों की है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी।
यहां यह बताना जरूरी है कि देश के 10 राज्यों में 75 फीसदी से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं। इनमें 2,73,883 एक्टिव केस और 9,56,030 ठीक हो चुके मरीजों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 33,886 पहुंच गई है। जबकि इससे दूसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक है, जहां फिलहाल 94,671 एक्टिव केस हैं। वहीं, 4,37,910 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 8,266 लोगों की जान जा चुकी है।