विविध भारत

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणव नंदा की हार्ट अटैक से मौत, दौड़ी शोक की लहर

गोवा के DGP प्रणव नंदा की तड़के दिल्ली में हृदयाघात से मौत
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1988 बैच के अधिकारी प्रणव नंदा
नंदा ने इसी साल मार्च में गोवा के डीजीपी का पद संभाला था

Nov 16, 2019 / 09:26 am

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रणव नंदा की शनिवार तड़के दिल्ली में हृदयाघात से मौत हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक (IG) जसपाल सिंह ने यह जानकारी दी।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1988 बैच के अधिकारी और अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के नंदा ने इसी साल मार्च में गोवा के डीजीपी का पद संभाला था।

BREAKING: अभी-अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में CM पद के लिए नाम फाइनल!

डीजीपी की असमय मौत पर सिंह ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाला है। नंदा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी के आधिकारिक दौरे पर थे, जब शनिवार तड़के उन्हें हृदयाघात हुआ।

नंदा की पत्नी भी पुडुचेरी की डीजीपी रह चुकी हैं। नंदा लगभग दो दशकों तक इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) से भी जुड़े रहे चुके हैं, इसके बाद वे गोवा के डीजीपी बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार नंदा शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे।

पुलिस महानिरीक्षण ने कहा कि उन्हे नंदा के परिजनों से उनके निधन की खबर मिली।

महाराष्ट्र में होगी शिवसेना-कांग्रेस—एनसीपी की सरकार! आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता

b1.png

महाराष्ट्र: भाजपा का तंज- 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, NCP और शिवसेना की सरकार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने ट्वीट कर नंदा की मौत पर दुख जताया।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह गोवा डीजीपी श्री प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन की खबर से दुखी हैं। उन्होंने उनके परिवार को दुखी की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही।

 

Hindi News / Miscellenous India / गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणव नंदा की हार्ट अटैक से मौत, दौड़ी शोक की लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.