सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद से तीन नेशनल हाईवे निकलते हैं। इन तीनों हाईवे पर रोजाना हर समय लंबा जाम लगा रहता है। जाम की वजह से जहरीला धुंआ लगातार निकलकर वातावरण को दूषित कर रहा है। यही कारण है कि गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 10 पीएम से भी ज्यादा हो गया है। यानि दिन-ब-दिन गाजियाबाद की हवा जहरीली होती जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में उद्योग भी बहुत है। जिस वजह से हजारों फैक्ट्रियों से रोजाना बड़ी मात्रा में जहरीला धुआं निकलता रहता है। कूड़े में लगाई जाने वाली आग भी प्रदूषण का बड़ा कारण बनती जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक आनंद बिहार बस अड्डे से रोजाना हजारों बसों की आवजाही होती है। इस बस अड्डे पर ज्यादातर समय जाम लगा रहता है। इसमें कई राज्यों से आई हुई बसें डीजल की रहती हैं जिस वजह से उनसे बड़ी मात्रा में प्रदूषण होता है। इसके साथ ही देश के 94 शहरों में पीएम 10 तेजी से बढ़ रहा है। सीपीसीबी की रिपोर्ट में टॉप 10 में से 7 शहर उत्तर प्रदेश के हैं।
1- गाजियाबाद
2- इलाहाबाद
3- बरेली
4- दिल्ली
5- कानपुर
6- फिरोजाबाद
7- आगरा
8- अलवर
9- गजरौला
10- जयपुर