गुजरने वाली थी विशाखापत्तनम एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के तिलारू के निकट रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक फ्रैक्चर देखा गया। फ्रैक्चर का अवलोकन करने वाले एक गश्त अधिकारी ने दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के चालक को सतर्क किया और ट्रेन को रोक दिया।
चंद्रयान-2 को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, इसरो के हाथ लगा पारस पत्थर!, ऐसे बदल जाएगी आपकी जिंदगी
चंद्रयान-2 को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, इसरो के हाथ लगा पारस पत्थर!, ऐसे बदल जाएगी आपकी जिंदगी
महाराष्ट्र में बदल जाएगी सियासत, सोनिया गांधी करने जा रही ये बड़ा काम, अब तो… विशाखापत्तनम एक्सप्रेस को रोकने के बाद तुरंत ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया गया। अधिकारियों की मानें तो कुछ समय बात इस ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया और इसके बाद इस ट्रैक की सभी गाड़ियों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
हालांकि बड़े त्योहार पर इस तरह की चूक ने रेलवे के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक तरफ रेलवे निजी करण के जरिये बेहतर सुविधाओं का हवाला दे रही है तो दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाहियों के बीच अब भी ट्रैक और यात्री सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।