दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति को जब ब्रेन सर्जरी के लिए हॉस्पिटल लाया गया तो यहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रणब ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक “एक अलग इलाज के लिए अस्पताल आया हूं और यहां आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट कराएं।” वही, पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर के बाद कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है। इा बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि “पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दा के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से काफी चिंतित हूं। मेरी प्रार्थनाएं प्रणब मुखर्जी और उनके परिवारवालों के साथ में हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
Sushant Case: SC में Bihar Police ने Mumbai Police से पूछा- बिना FIR के कैसे शुरू कर दी जांच?
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और लोकजन शक्ति के नेता रामविलास पासवान ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की थी।