विविध भारत

प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM Modi समेत दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Former President Pranab Mukherjee के निवास पहुंचा उनका पार्थिव शरीर
PM Modi, Rajnath Singh समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
2.30 बजे किया जाएगा पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार

Sep 01, 2020 / 12:42 pm

धीरज शर्मा

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति ( Former President ) प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukharjee ) का मंगलवार को अंतिम बिदाई दी जानी है। दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली पर सुबह 9.15 बजे से 12 बजे तक के लिए रखा गया है। आपको बता दें कि 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को निवास पर लाने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi )समेत तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।

लोगों को पसंद नहीं आ रही पीएम मोदी के मन की बात, शेयर करते ही लाखों लोगों ने कर दिया डिसलाइक
https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रणब मुखर्जी को पुष्म सुमन भेंट करने के साथ ही श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि पीएम मोदी प्रणब मुखर्जी को अपने पिता तुल्य मानते थे। उनके निधन पर भी पीएम मोदी ने गहर शोक व्यक्त किया था।
https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवारवालों को भी सांत्वना दी।

https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी।
https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर पहुंचे। उन्होंने प्रणब दा को श्रद्धांजलि दी।

https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अनलॉक-4 में खुल सकते हैं सिनेमाहॉल! मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने उठाया बड़ा कदम

रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने प्रणब दा के बेटे और परिवार को सांत्वना भी दी।
https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनके दिमाग में खून के थक्के जमने की वजह से उनकी ब्रैन सर्जरी की गई थी। हालांकि इस दौरान की गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी। सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनका निधन हुआ। प्रणब मुखर्जी के गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

Hindi News / Miscellenous India / प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM Modi समेत दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.