विविध भारत

Corona संकट के बीच Indian Railways ने रच दिया इतिहास, पूरा कर दिया कामयाबी का सपना

Coronavirus संकट के बीच Indian Railways ने रचा इतिहास
पहली बार समय पर अपने गंतव्य तक पहुंची 100 फीसदी ट्रेनें
23 जून को भी भारतीय रेलवे ने की थी पूरी कोशिश 99.54 फीसदी रही थी दर

Jul 02, 2020 / 01:33 pm

धीरज शर्मा

भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच एक अच्छी खबर आई है। खास तौर पर रेल से यात्रा करने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जो देश की लाइफलाइन कही जाती है उसने कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
दरअसल भारतीय रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच फंसे हुए मजदूरों और नागरिकों के लिए सबसे पहले रेलवे ने ही सेवा शुरू की। इस बीच भारतीय रेल ने एक नई कामयाबी हासिल की है। भारतीय रेल की ओर से 1 जुलाई को चलाए गए सभी ट्रेन राइट टाइम ( On time ) अपने नियत स्थान यानी गंतव्य तक पहुंचे। ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि ( Achievement ) है।
मानसून को लेकर जारी हुआ अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ दिनों होगी जोरदार बारिश, जानें अपने इलाके का हाल

https://twitter.com/ANI/status/1278570778838151168?ref_src=twsrc%5Etfw
अब निजी कंपनियां चलाएंगी यात्री ट्रेनें, मोदी सरकार ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला
100 फीसदी सफलता दर
भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के बीच लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने का काम तो किया है ही साथ ही इस बार रेलवे ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। भारतीय रेल ने एक जुलाई बुधवार को कुल 201 ट्रेन चलाईं।
खास बात यह है कि इस दौरान ट्रेन बिलकुल समय से छूटी और एकदम निर्धारित समय ( Scheduled time ) पर डेस्टिनेशन तक पहुंची।
यानी इस बार भारतीय रेलवे ने टाइमिंग के मामले में अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 फीसदी सफलता दर हासिल की है।

23 जून को 99.54 फीसदी सफलता
जानकारों की मानें तो भारतीय इतिहास में अब तक रेलवे को ये सफलता नहीं मिली थी। हालांकि 23 जून को भी रेलवे ने अपनी लगभग सभी ट्रेनों को समय पर ही संचालित किया। लेकिन उस दौरान 99.54% गाड़ियां ही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाए थे।
आपको बात दें कि भारतीय रेलवे का समय को लेकर हमेशा ही नाम खराब रहा है। माना जाता था कि भारतीय ट्रेनें कभी समय पर ना तो चल सकती है और अगर चलती हैं तो समय पर पहुंचना बहुत मिश्किल है। ज्यादातर ट्रेनों का लेट होना आम बात रही है।
कई ट्रेनें तो अपने समय के 24 घंटे लेट तक भी चलीं हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों ने रेलवे विभाग ने अपने इस लेट-लतीफी को कम करने के लिए खूब मेहनत की है।

पिछले कुछ महीनों में रेलवे अपनी टाइमिंग को लेकर भी पाबंद है। ट्रेनों के लेट होने के घंटों में लगातार गिरावट देखी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / Corona संकट के बीच Indian Railways ने रच दिया इतिहास, पूरा कर दिया कामयाबी का सपना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.