घटना स्थल पर सुबह से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड की मजिस्ट्रियल जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं सभी घायल लोगों को मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है। इधर भाजपा ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: इसरो का एक और कदम, 11 दिसंबर को सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्चिंग
ये भी पढ़ें: कोलकाता में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आगकड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला फैक्ट्री में रविवार तड़के 5 बजे आग लगी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिग्रेड अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
50 लोगों को बाहर निकाला गया
अनाज मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग में बेकरी में आग लग गई। जिसके बाद आनन फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद है।