लेकिन जब बात बच्चों के भविष्य की आती है तो मां-बाप हर मुश्किल को आसान बनाने की कोशिश में जुट जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया है एक पिता ने, जिसने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी गाय बेच दी।
कोरोना संकट के बीच एम्स की 400 नर्सों ने की हड़ताल, मरीजों का हुआ बुरा हाल कोरोना संकट के बीच सरकार सख्त, मास्क ना पहनने पर देना होगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, दो साल की जेल के साथ पास हुआ अध्यादेश
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत थी। लिहाजा पिता ने स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपनी गाय बेच दीं। गाय इस परिवार के आय का इकलौता माध्यम थी ये जानते हुए भी पिता ने सिर्फ 6 हजार रुपए में अपनी गाय को बेच दिया ताकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकें और अपना भविष्य बना सकें।
मामला हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले के ज्वालामुखी इलाके का है। जहां के निवासी कुलदीप कुमार ने बच्चों के लिए बड़ा कदम उठाया। दरअसल मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद से स्कूल बंद हैं। कुलदीप के बच्चे तब से घर पर ही हैं। उसके बच्चे अन्नू और दीपू क्लास 4 और क्लास 2 में पढ़ते हैं।
जैसे ही स्कूल में ऑनलाइन क्लास शुरू हुई बच्चों ने पिता से स्मार्ट फोन खरीदने की बात कही। लगातार दबाव बढ़ने पर कुलदीप बच्चों के भविष्य के लिए हर मुमकिन कोशिश करता रहा। एक महीने तक कुलदीप लोगों से 6000 रुपए उधारी मांगता रहा लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की। वह बैंक गया और कई निजी ऋणदाताओं के पास भी गया, लेकिन उसकी गरीबी देखते हुए उसे किसी ने 6 हजार रुपए का लोन नहीं मिला।
उधर..स्कूल से टीचर्स ने कहा कि अगर बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी है तो स्मार्टफोन खरीद कर लो। आखिरकार जब कुलदीप को कहीं से मदद नहीं मिली तो अपनी गाय 6000 रुपए में बेच दी। उन पैसों से वह बच्चों के लिए स्मार्टफोन लेकर आया, ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके।