गौरतलब है कि 28 नवंबर से शुरू होने वाले जिला विकास परिषद (DDC) चुनावों में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन (PAGD)अपने उम्मीदवार उतारेगी। एलायंस ने ऐलान किया है कि PAGD की अगुवाई नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला कर रहे हैं। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम राष्ट्र के दुश्मन नहीं हैं। हम बीजेपी के दुश्मन हैं। वे हिंदुओं, मुस्लिम, सिखों और ईसाइयों को एक दूसरे से अलग-थलग करना चाहते हैं। हम महात्मा गांधी के भारत में विश्वास करते हैं-जहां हर कोई बराबर है।