बताया जा रहा है कि ये सभी किसान पीएम के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में थे। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीएम मोदी की सभा से पहले ही इन कथित प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने ले लिया गया है।
दरअसल तुमकुर से ही पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना ( Kisan smman nidhi yojna ) की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इसका फायदा करीब 6 करोड़ किसानों को मिलेगा। एक बार फिर करवट लेगा मौसम, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, इन राज्यों में जोरदार बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड
ये रहेगा कार्यक्रम
पीएम मोदी यहां कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
पीएम मोदी यहां कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी आज कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे। वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी नवाजेंगे। तीन जनवरी (शुक्रवार) को पीएम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उपस्थित रहेंगे।