विविध भारत

Farmer Protest : सरकार और किसानों के बीच नौंवे दौर की बैठक आज, 12 बजे शुरू होगी बातचीत

आज की बैठक के बाद अंतिम फैसला ले सकती है सरकार।
अभी तक सभी प्रयास साबित हुए हैं विफल।

Jan 15, 2021 / 07:37 am

Dhirendra

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बैठक।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों कि खिलाफ जारी किसान आंदोलन का आज 51वां और अहम दिन है। आज दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में नौवें दौर की बातचीत सरकार और किसानों के बीच होगी। अभी तक संपन्न आठ दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। खास बात यह है कि ये बातचीत किसान कानूनों पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार हो रही है।
राकेश टिकैत ने कहा, तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम कुछ नहीं चाहिए

कानूनी राय ले रही है सरकार

इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच 15 जनवरी को दिन में 12 बजे से विज्ञान भवन में बैठक होगी। सरकार खुले मन से किसान नेताओं के साथ बातचीत करने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक सरकार किसानों के साथ कल होने वाली बैठक के मसले पर कानूनी राय भी ले रही है। इस बात की भी संभावना है कि सरकार आज इस मसले पर अंतिम फैसला ले सकती है।
किसान संगठन सरकार से बातचीत के लिए तैयार

वहीं किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पहले ही साफ़ कर दिया था कि वो कमिटी बनाए जाने के विरोध में हैं और कमिटी की बैठकों में नहीं जाएंगे। इन संगठनों का कहना है कि वो सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Farmer Protest : सरकार और किसानों के बीच नौंवे दौर की बैठक आज, 12 बजे शुरू होगी बातचीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.