क्या दिल्ली में Night Curfew लगने की तैयारी? केजरीवाल सरकार ने HC को दिया यह जवाब
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर एक बैनर लगाया
गौरतलब है कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से बाहरी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर एक बैनर लगाया गया है। इस बैनर में साफ लिखा है कि यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी है। जिसकों किसानों के प्रदर्शन को रोकने का भी एक उपाय माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर पर ही बाहरी वाहनों के कागज चेक किए जा रहे हैं।
Covid-19 Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी? अब तक का फुल अपडेट
दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग
इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। रास्ते बंद करने के लिए कंटीले तारों के बंडल मंगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों का कोई वाहन अगर दिल्ली की सीमा में घुसने का प्रयास करता है तो उनके टायर पंक्चर किए जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं। किसानों ने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी की है। जिसको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद है।