बिहार: तेजप्रताप की अर्जी में फंस सकता है कानून पेंच, एक साल से पहले नहीं ले पाएंगे तलाक
रिपोर्ट के अनुसार प्रकरण की जांच में सामने आया कि बेचे जा रहे मेसेजेस में न केवल टेक्स्ट था बल्कि तस्वीरों को भी शामिल किया गया था। बताया जा रहा है कि यूजर्स के प्राइवेट मैसेजेस मैलवेयर वेबसाइट्स और ब्राउजर एक्सटेंशन्स से लिए गए होंगे। यहां खास बात यह भी है कि जिन यूजर्स के अकाउंट और मेसेजेस को सेल किया जा रहा है कि उनमें से अधिकतर यूजर्स यूक्रेन और रूस के अलावा, यूके, अमरीका के हैं। हालांकि रिपोर्ट में भारत से इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पता चला है कि ये हैकर्स 6.50 रुपए प्रति अकाउंट के हिसाब से सेल कर रहे हैं। वहीं जिस वेबसाइट पर यह डेटा बिक्री के लिए दिया गया है, वह सेंट पीटर्सबर्ग में बताई गई है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर कानून बना सकती है सरकार
वहीं, फेसबुक ने अकाउंट हैक की खबरों को खारिज किया है। फेसबुक के अधिकारी गाय रोजन के अनुसार लीक हुआ उसमें कोई चूक नहीं हुई है।