विविध भारत

फेसबुक डेटा में हैकर्स की सेंधमारी, बेचे जा रहे यूजर्स के प्राइवेट मैसेज

डेटा चोरी की खबरों के बाद अब फेसबुक यूजर्स के सामने नई मुसीबत आ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पर यूजर्स का डेटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

Nov 03, 2018 / 11:24 am

Mohit sharma

फेसबुक डेटा में हैकर्स की सेंधमारी, बेचे जा रहे यूजर्स के प्राइवेट मैसेज

नई दिल्ली। डेटा चोरी की खबरों के बाद अब फेसबुक यूजर्स के सामने नई मुसीबत आ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पर यूजर्स का डेटा चोरी कर उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 81,000 यूजर अकाउंट हैक होने के बाद उनके प्राइवेट मेसेजेस को भी बेचा गया है। दरअसल, यह मामला सितंबर में उस समय सामने आया जब एफबी सेलर नाम से एक यूजन ने इंटरनेट फोरम को बताया कि वो लगभग 12 करोड़ अकाउंट्स को सेल कर रहे हैं। इस खबर से साइबर टीम में हड़कंप मच गच गया। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म डिजिटल शैडोज ने जब इस मामले की जांच की तो 81 हजार अकाउंट्स को बेचे जाने की बात सामने आई।

बिहार: तेजप्रताप की अर्जी में फंस सकता है कानून पेंच, एक साल से पहले नहीं ले पाएंगे तलाक

रिपोर्ट के अनुसार प्रकरण की जांच में सामने आया कि बेचे जा रहे मेसेजेस में न केवल टेक्स्ट था बल्कि तस्वीरों को भी शामिल किया गया था। बताया जा रहा है कि यूजर्स के प्राइवेट मैसेजेस मैलवेयर वेबसाइट्स और ब्राउजर एक्सटेंशन्स से लिए गए होंगे। यहां खास बात यह भी है कि जिन यूजर्स के अकाउंट और मेसेजेस को सेल किया जा रहा है कि उनमें से अधिकतर यूजर्स यूक्रेन और रूस के अलावा, यूके, अमरीका के हैं। हालांकि रिपोर्ट में भारत से इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पता चला है कि ये हैकर्स 6.50 रुपए प्रति अकाउंट के हिसाब से सेल कर रहे हैं। वहीं जिस वेबसाइट पर यह डेटा बिक्री के लिए दिया गया है, वह सेंट पीटर्सबर्ग में बताई गई है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर कानून बना सकती है सरकार

वहीं, फेसबुक ने अकाउंट हैक की खबरों को खारिज किया है। फेसबुक के अधिकारी गाय रोजन के अनुसार लीक हुआ उसमें कोई चूक नहीं हुई है।

 

Hindi News / Miscellenous India / फेसबुक डेटा में हैकर्स की सेंधमारी, बेचे जा रहे यूजर्स के प्राइवेट मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.