18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कबीर सिंह’ फेम सिंगर विशाल मिश्रा ने पत्रिका से की दिल की बात, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Bollywood के मशहूर सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा से खास मुलाकात तीन वर्ष की उम्र में ही दी पहली स्टेज परफॉर्मेंस नया गाना 'तकदा रवां' हुआ सुपरहिट

3 min read
Google source verification
544de9c4-8c9a-4acd-8608-06a8b11aad61.jpg

नई दिल्ली। किसी भी गाने (काम) को सफल बनाने के पीछे सच्ची और ईमानदार कोशिश बहुत जरूरी है। मेरी लाइफ का भी यही फंडा है जो भी करो सच्चाई और ईमानदारी से करो। ये कहना है कबीर सिंह (कैसे हुआ), नोटबुक, वीरे दी वेडिंग, करीब-करीब सिंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों को अपनी आवाज से सजाने वाले मशहूर सिंगर और कंपजोर विशाल मिश्रा का।

विशाल मिश्रा ने हाल में एक गाना रिलीज किया है जिसका टाइटल है 'तकदा रवां'। खास बात यह है कि विशाल का ये गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है।

यंगस्टर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

'तकदा रवां' की सक्सेस को सेलिब्रेट करने विशाल मिश्रा पत्रिका डॉट कॉम के नोएडा ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने की अपने दिल की बात।

जब पापा ने पूछा करोगे क्या?
विशाल की म्यूजिकल जर्नी काफी रोमांचक रही है। जब विशाल ने अपने इस हुनर के बारे में अपने पिता से जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि ये तो तुम्हारी हॉबी है लेकिन लाइफ में आगे करोगे क्या।

जाहिर इस सवाल का जवाब उस वक्त विशाल के पास नहीं था। यही वजह रही कि उन्होंने कानून की शिक्षा लेने का मन बना लिया। अपने से लक्ष्य के पीछे बढ़ रहे विशाल ने एक अच्छा वकील बनने की हर कोशिश भी शुरू कर दी, लेकिन अपने हुनर यानी संगीत को नहीं छोड़ा।

तीन साल की उम्र में पहली स्टेज परफॉर्मेंस
वो कहते हैं ना पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। विशाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने तीन वर्ष की उम्र में स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। इतनी सी उम्र में विशाल ने सर्दी, खांसी ना मलेरिया हुआ गाना गाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

महेश मांजरेकर ने दिए सिर्फ 2 मिनट
विशाल जितने अच्छे सिंगर हैं उतने ही अच्छे कंपोजर भी। विशाल के मुताबिक जब उनकी मुलाकात एक मराठी फिल्म को लेकर निर्देशक महेश मांजरेकर से हुई तो उन्होंने विशाल को एक गाने के लिए सिर्फ 2 मिनट का वक्त दिया। विशाल ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऐसा गाना बनाया कि मांजरेकर ने उन्हें पूरी फिल्म के गाने सौंप दिए।

कई भाषाओं में गाए गीत
विशाल ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि अन्य भाषाओं में भी कई गीत गा और कंपोज कर चुके हैं। इनमें तमिल, कन्नड़, मलयालम समेत कई भाषाएं शामिल हैं।

ऐसे बना 'तकदा रवां'
विशाल ने बताया कि मैं और जैकी भाई मिले और अलग लेवल पर ही हम लोग एक दूसरे जुड़ गए। फिर ये गाना लिखा गया और हमने लंदन में इसको शूट किया।

विशाल ने बताया कि मेरी कोशिश ये रहती है कि मैं खुद के गानों में एक सिंग अलॉंग क्वालिटी रखूं जिससे कोई भी मेरे गाने को गुनगुना सके।

मैं जब भी कोई इंडिपेंडेंट गाना करता हूं तो मैं देखता हूं कि वो मेरी पर्सनालिटी के कितना करीब है। तकदा रवां में एक बस्किंग भी है जिसमें आप दूसरों के लिए प्ले कर रहे हो। तो मुझे काफी मजा आया। उम्मीद है कि लोग इसको पसंद करते रहेंगे।

मैं जज बना तो बहुत मजा आएगा
रियलटी शोज को लेकर विशाल बताते हैं कि अगर किसी शो में मुझे जज बनाया गया तो बहुत मजा आएगा। मैं प्रतिभागियों के लिए काफी सख्त हो सकता है। या हो सकता है कुछ अलग ही निकलकर सामने आए।

खुद को ही फॉलो करता हूं
विशाल के मुताबिक वो किसी सिंगर को फॉलो नहीं करते यही नहीं वो किसी से इंस्पायर भी नहीं। विशाल कहते हैं वो खुद को ही फॉलो करते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं।