आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के एक किसान की ऐसी ही तस्वीर ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जब अपने खेत में हल चलाने की जगह वो अपनी दो बेटियों का सहारा ले रहा था।
किसान की मजबूरी ने अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) जब देखा तुरंत इस किसान के घर नया ट्रैक्टर ( Trackter ) पहुंचवा दिया। लेकिन अब इस किसान की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ( Chadrababu Naidu ) ने हाथ बढ़ाया है। उन्होंने किसान के लिए बड़ा ऐलान किया है।
कोरोना संकट के बीच आई बड़ी खबर, इस खास समुदाय के लिए रिजर्व रखी जाएगी 60 हजार शीशियां फिल्मी अंदाज में जेल से भागे तीन कैदी, जानें फिर क्या हुआ पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू का दिल भी उस वक्त पिघल गया जब उन्होंने प्रदेश को दो युवतियों को ट्रैक्टर के अभाव में खुद ही हल चलाते हुए देखा। इस वीडियो के बाद पूर्व सीएम ने ट्वीट के जरिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
पूर्व सीएम ने ट्वीट में लिखा- मैंने सोनू सूद जी से बात की है, उन्होंने जिस तरह से चित्तूर जिले के नागेश्वर राव के परिवार को ट्रैक्टर भेंट किया, उनके इस प्रेरक कदम के लिए उनकी सराहना की।
नायडू ने उठाई पढ़ाई की जिम्मेदारी
नागेश्वर राव के परिवार की गरीबी और तकलीफ को देखकर मैंने फैसला किया है कि मैं इन दोनों लड़कियों की पढ़ाई का खर्च वहन करूंगा ताकि ये दोनों बेटियां जीवन में अपने सपनों को पूरा कर सकें।
नागेश्वर राव के परिवार की गरीबी और तकलीफ को देखकर मैंने फैसला किया है कि मैं इन दोनों लड़कियों की पढ़ाई का खर्च वहन करूंगा ताकि ये दोनों बेटियां जीवन में अपने सपनों को पूरा कर सकें।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश की इन युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने मदद की पहल की थी। दरअसल सोनू सूद लॉकडाउन के वक्त से ही लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं फिर चाहे वो प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो या फिर किसी के सिर पर छत का इंतजाम करना हो। अपनी कोशिशों से वे करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं।