विविध भारत

कल से बचत पर डाका, स्टार्टअप्स को देंगे छूट

शुक्रवार से आपकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल जाएगा। बचत से लेकर रोजमर्रा  से जुड़ी कई चीजें बदलेंगी

Mar 31, 2016 / 09:07 am

सुनील शर्मा

savings

जयपुर/ नई दिल्ली। शुक्रवार से आपकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल जाएगा। बचत से लेकर रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजें बदलेंगी। स्कूलों, अस्पतालों का समय बदलेगा तो बचत पर आपको कम ब्याज मिलेगा। ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ चीजों में आसानी होगी तो नए स्टार्टअप्स पर कर में सौ फीसदी छूट मिलेगी।

1.30 फीसदी तक कम ब्याज
छोटी बचत योजनाओं पीपीएफ, आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र में ब्याज दरें 0.60 से 1.30 फीसदी तक घट जाएंगी।

ये होंगे महत्वपूर्ण बदलाव
सोने के आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क रिटर्न की पहली किस्त।
दस लाख से अधिक की लग्जरी कारें एक फीसदी महंगी।
थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा 15 से 40 फीसदी तक महंगा हो जाएगा।
दो लाख से अधिक नकद खरीदारी पर पैन कार्ड जरूरी।
नए स्टार्टअप्स को कर लाभ पर सौ फीसदी की छूट।
यात्री ड्यूटी युक्त उत्पाद नहीं ला रहा है तो घोषणा पत्र भरने की जरूरत नहीं।

ब्याज दरों में होगी कटौती
छोटी बचत योजनाओं पीपीएफ, आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र में ब्याज दरें 0.60 से 1.30 फीसदी तक घट जाएंगी।

सिलेंडर का नया कोटा
उपभोक्ताओं को 12 रियायती सिलेण्डर मिलेंगे। 31 मार्च के बाद शेष बुकिंग निरस्त होगी। बीपीएल परिवारों को नए कनेक्शन पर निर्धारित 1600 की छूट मिलेगी।

40 हजार कनेक्शन
नए वित्त वर्ष में कृषि कनेक्शनों की राह खुलेगी। इस साल भी 40 हजार किसानों को कनेेक्शन दिए जाएंगे।

चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति
चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति का नया नियम प्रभावी होगा। चिकित्सक 62 साल की आयु में सेवानिवृत्त होंगे।

रेलवे देगा कई नई सहूलियतें
– रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नं. 182, हर श्रेणी में होगा 30 फीसदी कोटा
– युवा के लिए 100 स्टेशनों पर वाईफाई कनेक्टिविटी, एप से टिकट मिलेगा
– बुजुर्गों के लिए ट्रेन में निचली बर्थ को कोटा 50 फीसदी बढ़ा
– बच्चों के लिए बेबी फूड़, गर्म पानी व चेंजिंग बोर्ड की सुविधा
– आम यात्रियों के लिए टिकट कैंसिल एसएमएस से हो सकेगा

चुकाना होगा पूरा किराया
वहीं रेलों में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए पूरी सीट चाहिए तो किराया भी पूरा चुकाना होगा।

Hindi News / Miscellenous India / कल से बचत पर डाका, स्टार्टअप्स को देंगे छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.