विविध भारत

नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर- ESI अंशदान घटा, अब जेब में आएगी ज्यादा सैलरी

ESIC के दरों में कटौती से जेब में आने वाली सैलरी बढ़ जाएगी
अब कर्मचारी की बेसिक सैलरी से 1.75% नहीं 0.75% राशि कटेगी
1 जुलाई 2019 ने नई दरें लागू हो जाएंगी

Jun 14, 2019 / 07:42 am

Chandra Prakash

देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, ESIC की दरों में हुई भारी कटौती

नई दिल्ली। देश में संगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आमदनी में बढ़ोतरी होने वाली है। भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी ) की दरों में भारी कटौती का फैसला किया है। नए नियम के तहत अब सैलरी से कटने वाली ESI की रकम कम हो जाएगी। इससे कर्मचारियों को फायदा होगा
https://twitter.com/ANI/status/1139153293295439873?ref_src=twsrc%5Etfw
किस तरह मिलेगा फायदा

नए ईएसआई अधिनियम के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम में हर महीने बेसिक सैलरी से कटने वाली राशि अब सिर्फ चार फीसदी होगी, जबकि पहले यह 6.5 फीसदी हुआ करती है। इसमें अब नियोक्ता का योगदान 4.75 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी और कर्मचारियों का योगदान 1.75 से घटाकर 0.75 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होंगी।
किसको मिलेगा लाभ

ईएसआई की सुविधा 21 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन पाने वाले कर्मचारी को मिलती है। सरकार के इस निर्णय से 3.6 करोड़ कर्मचारियों और 12.85 लाख नियोक्ताओं को लाभ होगा। अंशदान घटाने से नियोक्ता ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
क्या होता है कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी)

कर्मचारी राज्य बीमा, भारत सरकार की एक योजना है, जो सामाजिक सुरक्षा के लिए संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बीमा की सुविधा मुहैया कराता है। इसके तहत बीमित कर्मचारी को चिकित्सा, नकद राशि, प्रसव सुविधा, विकलांगता और बीमित के आश्रितों को लाभ मिलता है। कर्मचारी को मिलने वाली बेसिक सैलरी से एक निश्चित राशि की कटौती होती है। इसमें कंपनी भी अपना योगदान देती है। दोनों राशि कर्मचारी के नाम पर ईएसआईसी खाते में जमा होती है।

Hindi News / Miscellenous India / नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर- ESI अंशदान घटा, अब जेब में आएगी ज्यादा सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.