अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में जंगल के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान (Search operation) चलाया। खुद को घिरता हुआ देखकर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।
दो दिन में सेना के जवानों ने कुल पांच आतंकियों को मार गिराया है। एक दिन पहले शुक्रवार को हिजबुल के दो आतंकियों को भी मार गिराया था। यह भी पढ़ेंः Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ में सेना का अधिकारी भी शहीद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। त्राल के जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अभी अन्य आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
घाटी से आतंक के सफाए के लिए चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन के बीच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 20 अगस्त को हिजबुल के दो आतंकी मार गिराए
इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सेना के जवानों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था।
इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सेना के जवानों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़ेंः India Russia Deal: रूस से 70 हजार AK-103 राइफल्स खरीदेगा भारत, नवंबर तक आने की उम्मीद ये दोनों आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक दस्ते का हिस्सा थे। पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के पम्पोर इलाके के खू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया।
आतंकियों को इस दौरान आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया, लेकिन इन आतंकियों ने संयुक्त तलाशी दल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें दो हिजबुल के आतंकी मार गिराए गए।