विविध भारत

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 2 साल में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा इजाफा

प्रमुख उद्योगों में युवाओं को नहीं मिल रही नई नौकरी
रोजगार दर 2018-19 में घटकर 2.8 फीसदी हो गई
केयर रेटिंग्स ने सभी सेक्टरों की 1938 कंपनियों पर सर्वे किया

Dec 14, 2019 / 11:10 am

Prashant Jha

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 2 साल में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा इजाफा

नई दिल्ली। भारत में रोजगार वृद्धि दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 2107 के बाद बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नई नौकरी की तलाश में युवा भटक रहे हैं। पिछले साल रोजगार वृद्धि दर में 1 फीसदी की कमी आई है। 2017-18 में 3.9 फीसदी की दर से हो रही रोजगार वृद्धि 2018-19 में घटकर 2.8 फीसदी पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के प्रमुख उद्योगों में युवाओं को नई नौकरी नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद

ये भी पढ़ें: इसरो इस तारीख को रचेगा इतिहास, निगरानी उपग्रह करेगा लॉन्च

2018-19 में रोजगार वृद्धि में कमी

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी केयर की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि 2016-17 में देश में रोजगार वृद्धि की दर में बढोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन 2018-19 में रोजगार वृद्धि में कमी आ गई। अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि 2014-15 से 2018-19 के बीच सकल कर्मचारी संख्या में 3.3 फीसदी की औसतन वार्षिक बढ़ोतरी हासिल की गई जो कि अब तक के किसी भी चार साल के समय अंतराल से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले NCP प्रमुख शरद पवार, हो सकते है देश के अगले राष्‍ट्रपति!

सालाना आधार पर रोजगार वृद्धि को देखा जाए तो 2015-16 में महज 2.5 फीसदी दर के बाद 2016-17 में इसने अचानक 4.1 फीसदी पर छलांग मारी, लेकिन 2018-19 में 2.8 फीसदी पर आ गई। केयर रेटिंग्स ने देश के सभी सेक्टरों की 1938 कंपनियों के आंकड़ों पर यह अध्ययन तैयार किया है।

दिल्ली चुनाव में AAP के लिए काम करेंगे प्रशान्त किशोर, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

GDP के नहीं रही रोजगार दर
2014-15 से 2018-19 के बीच देश की जीडीपी की दर 7.5 फीसदी थी, जबकि इस दौरान रोजगार दर इससे 4.2 फीसदी दर्ज की गई। यानी जीडीपी और रोजगार दर की तुलना नहीं हो सकती है। सेवा क्षेत्र ही सबसे बड़ा रोजगार देता है। 2018-19 में देश के शीर्ष 10 औद्योगिक सेक्टर की 895 कंपनियों में 47 लाख लोग कार्यरत थे। यह सर्वे में शामिल 1938 कंपनियों के कुल रोजगार का तीन चौथाई हिस्सा है।

Hindi News / Miscellenous India / रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 2 साल में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा इजाफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.