विविध भारत

देश में पहली बार दिल्ली में भड़काऊ मैसेज की शिकायत के लिए इनामी वाट्सएप नंबर जारी

दिल्ली विधानसभा की समिति ने शुरू की देश की पहली ऐसी सेवा।
वाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर अफवाह की सूचना पर 10 हजार इनाम।
dvscommittee@delhi.gov.in और 8950000946 नंबर करें शिकायत।

Whatsapp हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों को काबू करने के लिए वाट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी कर दिया गया है। दिल्ली विधानसभा ने देश की ऐसी पहली सेवा शुरू करते हुए सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये
का इनाम देने का भी प्रावधान किया है।
दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने मंगलवार को दूसरी बैठक की। बैठक के बाद समिति के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नफरत फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी और वाट्सऐप नंबर जारी किया गया है।
दिल्ली हिंसा के दौरान भी मुस्लिम बहुल इलाके के इस हिंदू परिवार को नहीं लगा डर, खुलकर बताई बड़ी वजह

इस ई-मेल और वाट्सऐप नंबर पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो धर्मों के बीच दंगा कराने के उद्देश्य से फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने वालों की स्क्रीन शाॅट लेकर शिकायत कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसके लिए ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और वाट्सऐप नंबर 8950000946 होगा। वाट्सऐप नंबर पर दंगा भड़काने वाले मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर भेजा जा सकता है।

एक्सपर्ट करेंगे फैसला

समिति ने फैसला लिया है कि दो धर्मों के बीच दंगा भड़काने के लिए कोई भी व्यक्ति वाट्सऐस, फेसबुक व ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाता है, तो उसे अब तीन साल की सजा होगी।
Big News: कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं को किया अलर्ट, कहा- कर लें पूरी तैयारी

समिति के पास एक लीगल एक्सपर्ट टीम होगी। एक्सपर्ट बताएंगे कि वायरल मैसेज के अंदर कोई अपराध बन रहा है या नहीं। समिति एक एजेंसी भी हायर करेगी, जो तथ्यों की जांच करेगी और बताएगी कि वह खबर असली है या फर्जी है। एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / देश में पहली बार दिल्ली में भड़काऊ मैसेज की शिकायत के लिए इनामी वाट्सएप नंबर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.