विविध भारत

एलन मस्क ने एक ट्विट के चलते खोए 15.2 अरब डॉलर, अब इस शख्स के नाम दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा

Tesla के मालिक Elon Musk को बड़ा झटका
एक दिन में 15.2 अरब डॉलर के नुकसान के बाद छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब
मुकेश अंबानी भी एक पायदान नीचे आए

Feb 23, 2021 / 01:44 pm

धीरज शर्मा

एलन मस्क को बड़ा झटका

नई दिल्ली। अमरीकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके एक ट्वीट ने उनसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब छीन लिया है।
अपने एक ट्वीट के कारण एलन मस्क पहले स्थान से फिसल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

बीते 24 घंटे में टेस्ला के शेयरों में 8.6 परसेंट की जबरदस्त गिरावट के बाद एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे।
देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों को बढ़ने से मोदी सरकार की बढ़ी चिंता, तैयार किया ये नया प्लान

एलन मस्क की संपत्ति (Net Worth) में 15.2 बिलियन डॉलर की कमी आई। दरअसल मस्क का बिटकॉइन (Bitcoin) में लगाया गया उनका दांव उलटा पड़ गया है. वो भी उनके एक ट्वीट के कारण।
ये था एलन का कमेंट
अपने ट्विट के जरिए एलन मस्क ने ये कमेंट किया था कि बिटकॉइन और एथर की कीमतें ज्यादा हैं। इसके बाद टेस्ला के शेयरों में भी 8.5 परसेंट की जबरदस्त गिरावट आई।
दरअसल बीते दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क ने बिटकॉइन खरीदे हैं, जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। लेकिन अब बिटकॉइन उस ऊंचाई से फिसल चुकी है और एलन मस्क को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है।
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस बने नंबर वन
एलन मस्क की जगह अमरीकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने ले ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बिजोस अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए है।
जेफ बेजोस 186 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आई और वह 183 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।
दो बार जेफ बेजोस को पछाड़ा
आपको बता दें कि इससे पहले एलन मस्क दो बार जेफ बिजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।

दिल्ली दंगों को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित बयान, बोले- दोबारा करूंगा ऐसा काम
मुकेश अंबानी को भी नुकसान
दूसरी तरफ भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इस सूची में एक स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर है।

Hindi News / Miscellenous India / एलन मस्क ने एक ट्विट के चलते खोए 15.2 अरब डॉलर, अब इस शख्स के नाम दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.