विविध भारत

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर लगाया बैन, 48 घंटे तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

विवादित ट्वीट का है मामला
कपिल मिश्रा पर दर्ज हुई FIR
कपिल के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ चुनाव आयोग

Jan 26, 2020 / 07:37 am

Navyavesh Navrahi

दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने अगले 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है। वे अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। कपिल मिश्रा पर यह कार्रवाई आयोग ने उनके विवादित ट्वीट मामले में की है।
गुजरात में 25 फरवरी को ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर होगा ‘केम छो ट्रंप

जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ आयोग

बता दें, कपिल ने बीते गुरुवार को ट्वीट किया था कि दिल्ली में 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। कपिल के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी करके उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को आयोग के सामने अपना पक्ष रखा लेकिन आयोग इससे संतुष्ट नहीं हुआ।
इन्फोसिस की सुधा मूर्ती ने एयरपोर्ट पर ‘कैटल क्लास’ कहने वाली महिला को दिया ऐसा जवाब

कपिल मिश्रा पर FIR दर्ज

चुनाव आयोग और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर शुक्रवार शाम को ट्विटर ने कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटा दिया। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Hindi News / Miscellenous India / चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर लगाया बैन, 48 घंटे तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.