विविध भारत

चुनाव आयोग के निशाने पर फेसबुक, कहा- वोटिंग से 48 घंटे पहले बंद करने होंगे चुनावी विज्ञापन

चुनाव आयोग ने फेसबुक से देश में चुनाव के दौरान वोटिंग से 48 घंटे पहले चुनावी विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है।

Jun 29, 2018 / 11:12 am

Mohit sharma

चुनाव आयोग के निशाने पर फेसबुक, कहा- वोटिंग से 48 घंटे पहले बंद करने होंगे चुनावी विज्ञापन

नई दिल्ली। कई देशों में चुनाव को प्रभावित करने के आरोपों के बाद अब चुनाव आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने फेसबुक से देश में चुनाव के दौरान वोटिंग से 48 घंटे पहले चुनावी विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है। वहीं फेसबुक की ओर से चुनाव आयोग की इस टिप्पणी केा लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में फेसबुक पर कई देशों में हुए चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगा था। चुनाव आयोग ने अब इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए यह टिप्पणी की।

अमरनाथ यात्रा: खराब मौसम ने रोकी अमरनाथ यात्रा की चाल, दूसरे जत्थे को नहीं मिली अनुमति

फेसबुक पेज पर मिलेगा विकल्प

दरअसल, चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने रिप्रिजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट 1951 की धारा 126 का अध्ययन किया। जानकारी के अनुसार पिछले 4 जून को इस कमेटी और फेसबुक प्रबंधन के बीच एक अहम बैठक हुई। इस दौरान जब कमेटी ने फेसबुक प्रबंधन से इस मुद्दे पर बात की तो उसने अपने पेज पर एक चुनाव विंडो या बटन मुहैया कराने की बात कही। यह बटन या विंडो चुनाव नियमों के उल्लंघन को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

कर्नाटक: 18 पुलिसकर्मी धुलते हैं इस महिला एसपी के कपड़े, तीन ड्राइवर कराते हैं सैर

बैठक में शामिल हुए फेसबुक प्रतिनिधियों ने कि वो शिकायतों को सुनने वालों की संख्या बढ़ाकर 7500 से अधिक कर सकता है। फेसबुक के अनुसार अगर चुनाव में किसी स्तर पर ऐसा महसूस होता है कि यह संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है तो इसमे इजाफा भी किया जा सकता है। बता दें कि फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लांच किया है, जो गलत जानकारी या गलत तरीके से प्रस्तुत उत्पादों वाले विज्ञापनों की जांच करेगा। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह टूल लोगों को व्यवसायों की समीक्षा करने के लिए डिजायन किया गया है, जिसकी उन्होंने खरीदारी की है।

Hindi News / Miscellenous India / चुनाव आयोग के निशाने पर फेसबुक, कहा- वोटिंग से 48 घंटे पहले बंद करने होंगे चुनावी विज्ञापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.