विविध भारत

भूकंप के झटकों से हिले पश्चिम बंगाल, बिहार और असम समेत देश के कई राज्य, लोगों में खौफ

र बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटकों से धरती हिली है

Apr 05, 2021 / 09:49 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस गिए गए हैं। जिसको लेकर लोगों में खौफ का माहौल है। जानकारी के अनुसार बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटकों से धरती हिली है। बिहार के पटना, किशनगंज और अररिया में झटके महसूस किए गए हैं। वहीं,
सिक्किम-नेपाल बॉर्डर वाला इलाका भी भूकंप के झटके से हिला है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके लगते ही आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। मारे खौफ के लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलकर बाहर की ओर भागे और काफी देर तक वापस अंदर आने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि भूकंप में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

हरियाणा में कोरोना की नई गाइडलाइंस, अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे केवल 50 लोग

https://twitter.com/ANI/status/1379096789823918083?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में बेकाबू हुआ कोरोना, PM मोदी गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

वहीं, इससे पहले पिछले महीने जम्मू और कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। यहां अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली थी। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 4.40 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई।

Hindi News / Miscellenous India / भूकंप के झटकों से हिले पश्चिम बंगाल, बिहार और असम समेत देश के कई राज्य, लोगों में खौफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.