मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी कांपी थी धरती आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां चंबा जिले में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी। हालांकि इन झटकों की वजह से लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए, लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली। भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा।