लोकसभा सभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा कि वह कोलंबों में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने लिखा कि वह पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखें हैं।
दिल्ली एनसीआर में गर्मी छुड़ाएगी पसीना, तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
129 लोगों की दर्दनाक मौत
आपको बता दें कि कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में 6 बम धमाके हुए हैं। ये धमाके तीन चर्च और तीन फाइव स्टार्स होटल में हुआ है। इस धमाके में 129 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 300 लोग गंभीर रूप घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समाचार पत्र विस्फोट कोचिकाडे के कोटाहेना स्थित सेंट एंथनी चर्च में, काटना के कटुवापिटिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च में और तीसरा बटीकालोआ में हुआ है। वहीं, दूसरी ओर होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया।
पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर तंज— अगला चुनाव पड़ोसी मुल्क से लड़ना पड़ेगा
गुजरात के पाटण में बोले PM नरेंद्र मोदी, पाक में एयर स्ट्राइक से विपक्षी दलों को हुई तकलीफ
कांग्रेस नेता ने गहरा दुख और संवेदना प्रकट की
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि श्रीलंका में चर्च और होटल बम विस्फोट की खबर से हैरान और दुखी। उन्होंने लिखा कि असहिष्णुता, कट्टरता और आतंकवाद दुख की कोई सीमा नहीं जानते हैं। कांग्रेस नेता ने घटना का शिकार हुए लोगों के लिए गहरा दुख और संवेदना प्रकट की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी श्रीलंका में हुई इस घटना पर दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।