मीडिया से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र और किसान संघ के बीच आपसी सहमति है और वह इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं। वे अगले 28 से 40 घंटे के लिए आशान्वित हैं। वार्ता का एक और दौर होगा और कुछ निर्णायक बयान निकल सकते हैं।
इस मुलाकात से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राहत की सांस ली होगी। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज होने के बाद से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे पर खास चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराया।उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।
दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।