यह भी पढ़ें
देश में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में सामने आए डराने वाले आंकड़े
किराना स्टोर और दुकानें खुली रहेंगी भाजपा विधायकों के साथ एक ऑनलाइन बैठक में गुरुवार देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए सावंत ने कहा कि भले ही राज्य सरकार लॉकडाउन के साथ आगे बढ़े, लेकिन आवश्यक सामान बेचने वाले किराना स्टोर और दुकानें खुली रहेंगी। सावंत ने कहा कि कई विधायक इस राय के साथ है कि हमें लॉकडाउन पर विचार करना होगा। अभी जो प्रतिबंध लगाए जाएंगे, वे बीते लॉकडाउन की तुलना में अधिक गंभीर हैं। लेकिन सभी से राय मशविरा करके फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट की सलाह पर फैसला उन्होंने कहा कि किराने की दुकाने खुली रहेंगी ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे। सरकार लॉकडाउन के बारे में सकारात्मक रूप से सोचेगी और अगले दो से तीन दिनों में हितधारकों और कैबिनेट से सलाह लेकर निर्णय लेगी।
कोरोना की गिरफ्त में गोवा देश के बाकी हिस्सों की तरह गोवा में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत से राज्य में रोजाना तीन हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटीविटी रेट 52 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। यह रेट देश में सबसे अधिक है। राज्य में मेडिकल व्यवस्था का आभाव है।
यह भी पढ़ें